शनिवार को कुल्लू अस्पताल में दिव्यांगता शिविर

चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ नरेश  ने जानकारी हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में  27 अप्रैल,  2024 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शिविर में डॉ नेहा वर्मा व डॉ नितीश कुमार एमडी मेडिसिन, डॉ संतुष्ट शर्मा एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ,  डॉ सुमित वालिया व डॉ दीपशिखा एमएस आँख, नाक, गला विशेषज्ञ, डॉ कमल दत्त एमएस शल्य चिकित्सा, डॉ. ऋचा शर्मा एमएस नेत्र विशेषज्ञ, डॉ तेनजिन मेडोक व डॉ रब्लीन कौर एमडी बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

हिमाचल के चार जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट, 29 अप्रैल को होगी भारी बारिश, 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगा मौसम खराब

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आगामी चार दिनों तक मौमस खराब बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 26 से 30 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।  29 अप्रैल के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 1 और 2 मई को मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में आज धूप खिली हुई है। 

पिता को जिंदा जलाने की कोशिश, मामूली विवाद पर छिड़का पेट्रोल

हैलो हिमाचल डेस्क, हमीरपुर। शांत हिमाचल की फिजाओं में एक बार फिर चीखें सुनाई दी। अभी पालमपुर की दिलदेहलाने वाली घटना की चर्चा थमी नहीं की अब हमीरपुर के कलयुगी पुत्र ने अपने सगे पिता को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की। हिमाचल में इस तरह की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। छोटी छोटी बात पर अपनों पर जानलेवा हमला  आम हो गया है । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पुलिस थाना भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां में एक व्यक्ति ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामूली कहासुनी होने पर बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिस पर पिता ने भोरंज पुलिस थाने में बेटे पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। रघुवीर सिंह पुत्र कीतो राम गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां ने शिकायत दी  है कि गुरुवार रात्र लगभग 9:00 बजे उसके बेटे पम्मू से किसी बात को लेकर उनकी बहसबाजी हो गई ।  बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि उसके बेटे ने पेट्रोल की बोतल उठाकर उसके ऊपर डाल दी और आग लगा दी। इससे रघुवीर सिंह आग से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए झुलसे व्यक्ति को भोरंज अस्पताल लाए, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद खराब हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।  बेटे को भी इस घटना में चोटें आई हैं। पुलिस अधीक्षक पदम चंद ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है। 

सिस्सू के सेल्फी पॉइंट में भूस्खलन को लेकर जिला प्रशासन वह सीमा सड़क संगठन की सिस्सू में बैठक आयोजित, टेक्निकल विंग के विशेषज्ञ टीम जल्द करेंगे दौरा

हैलो हिमाचल । केलांग 22अप्रैल । लाहौल में हिमपात व वर्षा के कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर  सिस्सू सेल्फी पॉइंट में हो रहे भूस्खलन से  मार्ग आए दिन अवरुद्ध  होने के चलते लोगों की दिक्कतें भी बढ़ रही है। और इस मार्ग की बहाली में लगे सीमा सड़क संगठन बल को भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है और पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। 

गनीमत यह है कि इस स्थल पर सीमा सड़क संगठन की तैनात मशीनरी व पुलिस विभाग की मुस्तैदी के चलते कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस स्थल पर बर्फ़ व पानी के रिसाब से सड़क मार्ग पर भूस्खलन व ज़मीन धंसने तथा नीचे से चंद्रा नदी के बढ़ते जल स्तर से भूमि कटाव होने से आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही है।

आज जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन के उच्च अधिकारियों की सिस्सू में बैठक आयोजित की गई।जिस में भूस्खलन स्थल पर रोकथाम तथा वैकल्पिक मार्ग के सुधारीकरण और स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की गई ।

 उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार व सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता सिविल नवीन कुमार तथा लोक निर्माण विभाग, वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से भूस्खलन स्थल का निरीक्षण किया।

 संयुक्त निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि सिस्सू सेल्फी पॉइंट पर हो रहे भूस्खलन की रोकथाम के लिए सीमा सड़क संगठन की तकनीकी विंग के विशेषज्ञों की टीम जल्द ही दौरा करे गी और भूस्खलन की समस्या की रोकथाम व स्थाई समाधान को लेकर अपनी रॉय देंगे और जल्द ही सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।

 उपायुक्त ने यह भी बताया कि वैकल्पिक मार्ग तेलिंग के सुधारीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है कि इस मार्ग के सुधारीकरण को लेकर विशेष प्राथमिकता रखें और पानी के निकास के लिए नालियों की भी उचित व्यवस्था करें। ताकि मुख्य मार्ग के अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही सुचारू रूप से बनी रहे और लोगों व पर्यटकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

 इस दौरान स्थानीय लोगों के  प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व मुख्य अभियंता को लगातार हो रहे भूधसाव से शुरथांग और केवग गांव के लिये उत्पन्न खतरे से भी अवगत करवाया तथा प्रशासन से तुरंत रेकी कर आवश्यक कदम उठाने की मांग उठाई। 

उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उचित कदम उठाए जा रहें हैं और आए दिन इस मार्ग के अवरुद्ध होने की समस्या से भी जल्द निजात दिलवाई जाएगी।

 इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा, 70 आर सीसी के मेजर रवि शंकर, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे, तहसीलदार केलंग रमेश कुमार व लोक निर्माण विभाग, बीआरओ के अधिकारी तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

चुनावों के लिए हिमाचल पुलिस अलर्ट, 5 सप्ताह के भीतर 1.95 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त।

हैलो हिमाचल डेस्क।                                                     शिमला। आगामी लोकसभा चुनावों के कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 21.04.2024 तक 5 सप्ताह के भीतर कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग द्वारा ₹1 करोड़ 95 लाख के मूल्य के विभिन्न प्रकार मादक पदार्थों को जब्त किया गया।

इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के मादक पदार्थों को भी जब्त किया गया। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रदेश में स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।

4.1km लंबी होगी शिंकूला टनल, केंद्र ने दी मंजूरी, अब पूरे वर्ष लाहौल से जुड़ा रहेगा लद्दाख।

सामरिक महत्व की शिंकुल टनल को केंद्र की एफसीए क्लियरेंस मिल गई है। हिमाचल सरकार के प्रयासों के फलीभूत होने से अब दर्रे के नीचे 4.1किलोमीटर की सुरंग का कार्य शुरू होगा। इस मंजूरी हेतु सरकार के स्तर पर विशेष प्रयास हुए थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि इस टनल के बन जाने से फ़ौज की आवाजाही काफी आसान होने वाली है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी लद्दाख आना जाना बेहद आसान होगा। पूरे वर्ष पर्यटक लद्दाख की वादियों का मज़ा ले सकते हैं। खास बात यह है कि टनल के साथ एक हेलीपेड और कार्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। टनल का करीब 3800 मीटर हिस्सा लाहौल की और पड़ता है। यह सुरंग सुंदर तल से 48 सौ मीटर की ऊंचाई पर शिंकुला दर्रे के नीचे बनाई जानी प्रस्तावित है।

मनाली में अंधड़ और तूफान का तांडव, देवदार के दो पेड़ धराशाही, 10 वाहन क्षतिग्रस्त, दो घायल।

हैलो हिमाचल डेस्क।                                                        मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार को भारी तूफान और अंधड़ चलने से चारों और अफरातफरी का माहौल रहा। तूफान से दो देवदार के पेड़ उखड़ गए जिससे पार्किंग में खड़े किए करीब दस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के दो लोग घायल बताए गए हैं।

हाल ए आंखों देखी

सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष नेगी ने किया विश्व के सबसे ऊंचे टासीगंज पोलिंग स्टेशन का दौरा, 15256 फिट की ऊंचाई पर स्थित है पोलिंग स्टेशन

 विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टाशीगंग में सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष नेगी शुक्रवार को पहुंचे  । इस दौरान यहां के स्थानीय मतदाताओं के साथ विशेष बैठक  की। स्थानीय लोगों की मांगे सुनी। लोगों को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के पक्ष पर विचार करने का आश्वासन दिया है। बैठक में टाशीगंग गांव के लोक निर्माण विभाग के अस्थाई तौर पर काम करने वाले 13 पूर्व  दैनिक वेतन भोगी मजदूर और उनके परिजन विशेष तौर पर मौजूद रहे । सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष नेगी ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ साथ पूर्व दिहाड़ीदार मजदूरों के साथ बैठक की गई । उन्होंने प्रशासन के पक्ष में विचार करने का आश्वासन दिया है। हमने लोगों को बताया कि पूरी दुनिया में टाशीगंग में 100 प्रतिशत मतदान के लिए जाना जाता है। इस परंपरा को जीवित रखते हुए है एक फिर इतिहास रचते हुए लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।

स्थानीय लोगों से चर्चा करते

बॉक्स 

टशीगंग समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। टाशीगंग शीत मरुथल के नाम से विख्यात लाहुल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में स्थित है। साल में छह माह बर्फ से ढका रहता हैं। यहां आक्सीजन की कमी होती है।2019 से पहले विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहुल स्‍पीति जिले में स्थित हिक्किम था। लेकिन 2019 में टाशीगंग को मतदान केंद्र बना दिया गया।2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 45 मतदाता थे। इनमें 27 पुरुष और 18 महिला मतदाता थे। मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में 48 मतदाता थे, जिनमें 29 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल थीं। 2022 के विधानसभा चुनावों में 52 मतदाता थे इनमें 30 पुरुष और 22 महिलाएं हैं। इस बार भी यहां पर 52 मतदाता है।

Election commission of India

Dear Voters,

With nearly 97 crore voters, 10.5 lakh polling stations and 1.5 crore election officials, Indian General Elections 2024 is the world’s largest election mobilisation exercise of man and material.

We urge you to join us in this festival of collective expression and empowerment by exercising your invaluable right to vote.

  • 𝗦𝗰𝗵𝗲𝗱𝘂𝗹𝗲: Voting will be held in seven phases across 543 Parliamentary Constituencies. Voters can check their poll date and polling station details on https://electoralsearch.eci.gov.in/
  • 𝗗𝗮𝘁𝗲 𝗼𝗳 𝗖𝗼𝘂𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴: The results will be announced on June 4, 2024.
  • 𝗘𝗮𝘀𝗲 𝗼𝗳 𝗩𝗼𝘁𝗶𝗻𝗴: Special arrangements and facilities like water, shed, toilets, ramps, volunteers, wheelchairs, and electricity have been made to ensure that every voter, including elderly and persons with disabilities, can cast their vote with ease.

For your convenience, all essential information related to elections, from registration to polling station to poll dates, and all ECI Apps can be found on the ECI official platform https://elections24.eci.gov.in/

Watch this video and join us in celebrating “Chunav ka Parv” where every vote counts!!

धर्मगुरु महामहिम दलाई लामा के दर्शन को पहुंची कंगना रनौत, लिया जीत का आशीर्वाद।

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत महामहिम दलाई लामा के दर्शनों को मैक्लोडगंज पहुंची और अपनी जीत का आशीर्वाद लिया। कंगना प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रही है। इस मुलाकात के कई मायने भी निकले जा रहे हैं। अपनी मुलाकात के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस अनुभव को बयान नहीं किया जा सकता है, इसे सिर्फ महसूस कर सकते है।